Holi 2020 :इस होली बन रहा है गजकेसरी योग,होलिका दहन की राख दिला सकती है तकलीफों से छुटकारा, ये 13 उपाय हैं कारगर

होलिका की राख के उपाय 

होलिका दहन न सिर्फ वातावरण को शुद्ध बनाता है, बल्कि नकारात्मक शक्तियों का भी नाश करता है। इसी के चलते होलिका की पूजा की जाती है। इसमें गोबर के उपले समेत अनाज ,पूआ ,वड़े,पूरी इत्यादि चढ़ाया जाता है। होलिका की राख को पौराणिक ग्रंथों में बहुत शक्तिशाली माना गया है।खास बात यह है कि इस साल होली दहन अत्यंत शुभ गज केसरी योग में किया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गज मतलब हाथी, केसरी मतलब शेर, हाथी और शेर का संबंध मतलब राजसी सुख। गज को गणेश जी का रूप माना जाता है। इस योग में व्यक्ति को फल उसकी राशि, नक्षत्र और गुरु की स्थिति के आधार पर मिलता है।अगर इसके कुछ उपाय किए जाए, तो आपकी दिक्कतें दूर हो सकती हैं और शनि-राहु-केतु और नजर दोष से मुक्ति मिल सकती है।


[ads id="ads1"]



  • होलिकादहन करने या फिर उसके दर्शन मात्र से भी व्यक्ति को शनि-राहु-केतु के साथ नजर दोष से मुक्ति मिलती है। 

  • होलिका दहन की राख को बुरी नजर से बचाव का सबसे शक्तिशाली उपाय माना जाता है। अगर इसकी राख को किसी ताबीज या कपड़े में बांधकर गले या हाथ में पहन लें। तो नकारात्मक शक्तियां हावी नहीं होंगी।होली की भस्म का टीका लगाने से नजर दोष तथा प्रेतबाधा से मुक्ति मिलती है।

  • अगर घर में हमेशा दरिद्रता बनी रहती है या मुसीबतों का बोलबाला रहता है तो होली की राख को घर के कानों में छिड़क दें। इससे परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।

  • अगर आप अपनी कोई मनोकामना पूरी करना चाहते हैं तो जलती होली में 3 गोमती चक्र हाथ में लेकर अपनी इच्छा को 21 बार मन में बोलकर तीनों गोमती चक्र को अग्नि में डालकर अग्नि को प्रणाम करके वापस आ जाएं।

  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यदि कोई व्यक्ति घर में भस्म चांदी की डिब्बी में रखता है तो उसकी कई बाधाएं अपने आप ही दूर हो जाती हैं।

  • वास्तु दोष से बचाव के लिए होलिका की राख को एक बर्तन में थोडी-सी राई और सेंधा नमक मिलाकर रख लें।

  • होलिका दहन की रात को हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद होलिका की राख को घर में लाकर किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें। इससे आपकी सारी परेशानियां दूर होंगी।

  • अगर किसी की कुंडली में ग्रह दोष है तो इसे दूर करने के लिए होलिका की राख को जल में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे सारे ग्रह शांत रहेंगे।

  • अगर व्यापर में तरक्की नहीं हो रही है तो होलिका दहन की राख को अपनी दुकान या कार्यक्षेत्र में छिड़के। इससे रुकावटें दूर होंगी।

[ads id="ads2"]



  • अगर कोई आपका पैसा नहीं लौटा रहा है तो उसे वापस पाने के लिए होलिका की राख से उस व्यक्ति का नाम लिखें। साथ ही होलिका देवी से निवेदन करें। इससे आपका धन वापस मिल सकता है।

  • होलिका की राख को एक लाल कपड़े में बांधकर इसे अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन की वृद्धि होगी।

  • होलिका की राख से शत्रु का नाम लिखकर मिटाने से वो आप पर हावी नहीं हो पाएगा। ये एक तांत्रिक उपाय है।

  • अपने कार्यों में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए आटे का चौमुखा दीपक सरसों के तेल से भरकर उसमें कुछ दाने काले तिल,एक बताशा, सिन्दूर और एक तांबे का सिक्का डालकर उसे होली की अग्नि से जलाएं। अब इस दीपक को घर के पीड़ित व्यक्ति के सिर से उतारकर किसी सुनसान चौराहे पर रखकर बगैर पीछे मुड़े वापस आकर अपने हाथ-पैर धोकर घर में प्रवेश कर लें।


0/Write a Review/Reviews

Previous Post Next Post